यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के धीरपुर वार्ड कार्यालय का उद्घाटन  दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली से जनता परेषान - गोयल






 


 

 

यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के धीरपुर वार्ड कार्यालय का उद्घाटन 

दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली से जनता परेषान - गोयल

 

नई दिल्ली। राजधानी में जनता की समस्याओं को अधिक से अधिक सुलझाने के उद्देश्य से यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने राजधानी के सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की कड़ी में आज नवरात्र के प्रथम दिवस पर जिला उत्तरी पश्चिमी के धीरपुर वार्ड के निरंकारी कालोनी में वार्ड कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर फ्रंट के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व भाजपा नेता श्री जय भगवान गोयल ने निरंकारी कालोनी स्थित सिद्धपीठ श्री भामेश्वरी मंदिर में नवरात्र पूजन कर कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय उद्घाटन समारोह के मौके पर एक सभा का आयोजन भी किया गया जहां श्री गोयल ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।  इस मौके पर श्री गोयल ने श्रीमति सिम्मी को वार्ड अध्यक्ष घोषित करते हुए अन्य दस पदाधिकारियां की भी नियुक्ति की।
इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को सबसे बड़ा धोखे बाज बताते हुए कहा कि दिल्ली में जब भी विकास के मुद्दे पर बात होती है तो केजरीवाल द्वारा इसका सारा ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया जाता है, यहां तक कि इन 5 वर्षों में केजरीवाल द्वारा अपने पुरे कार्यकाल में एक धर्म विशेष को प्रोत्साहित करने वाले और उनके विकास के कार्य ही किए गए है जबकि स्वास्थ्य व शिक्षा के मामले में बहुसंख्यक हिन्दू समाज आज भी दरदर की ठोकरे खा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नए वृद्धा पेंशन की योजना वर्षों से बंद पड़ी है और वृद्धा पेंशन के लिए लोग दिल्ली सरकार के कार्यालयों में चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके है। उन्होने कहा कि दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है और लोगों को सरकारी कार्यों को करवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
श्री गोयल ने कहा कि फ्रंट द्वारा प्रत्येक विधानसभा, वार्ड में कार्यालय खोलने का एक ही मकसद है कि लोगों के बीच पहुंच कर उनकी ज्यादा से ज्यादा परेशानियों को हल किया जाए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के साथ साथ महिला सशक्तीकरण भी फ्रंट की प्राथमिकता में है जिसके लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे।
इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र बेदी सहित सर्व श्री शिव कुमार शर्मा, सुबोध बिहारी, राहुल मनचंदा, श्रीमति सुमन, राम फल सिंघल, नत्थू राम, श्याम सुंदर गोयल, लक्ष्मी देवी, जोगेन्द्र शर्मा, इन्द्र पाल सिंह आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने सभा को सम्बोधित किया।



भवदीय

 

 

भरत लाल शर्मा

कार्यालय सचिव

9899815284